जयपुर। सूर्य सप्तमी पर गलताजी की पहाड़ी पर स्थित सूर्य मंदिर से शुक्रवार सुबह सूर्योदय से पूर्व भगवान सूर्यनारायण भगवान का वेद मंत्रों के साथ पंचामृत अभिषेक किया गया। जिसके पश्चात सूर्य नारायण भगवान को नवीन पोशाक धारण करवाई गई। मंदिर पंड़ित संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि भगवान सूर्य नारायण सात घोडों वाले रथ में सवार करवा कर लवाजमें के साथ नगर भ्रमण के लिए ले जाया गया।
भगवान भास्कर की शोभायात्रा गलता घाटी से रवाना होकर गलता गेट ,सूरजपोल बाजार, रामगंज बाजार,बड़ी चौपड़ होते हुए छोटी चौपड़ पहुंची । यहां पर संतो-महंतों ने सूर्य भगवान की आरती उतारी। यहां से शोभायात्रा पुन सूर्य मंदिर पहुंची । जलेबी चौक स्थित सूर्यनारायण मंदिर में भी भगवान सूर्य देव का पंचामृत अभिषेक कर उन्हे भी नवीन पोशाक धारण करवाई गई। पं सुरेश शर्मा के सानिध्य में सूर्य भगवान का पंचामृत अभिषेक कर सात घोड़ो के रथ की आकर्षण झांकी सजाई गई।