जयपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 की डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस-आदित्य रश्मि के समापन दिवस की शुरूआत सरस्वती वंदना से हुई। कांफ्रेंस के चेयरमैन पीडीजी अजय काला के बताया कि कांफ्रेंस का दूसरा दिन बडा ही ज्ञानवर्धक, रोचक और मैजिकल रहा। पुणे से आये अमित कलन्तरी जो एक Mind Magician है, उन्होनें उपस्थित रोटेरियन्स् के दिमाग को पढ़कर कई तरह के मैजिकल गेम्स द्वारा अपनी मानसिक अंद्भूत शक्ति का परिचय देते हुए सभी को रोंमाचित किया। साथ ही प्रख्यात पत्रकार एवं जानी-मानी न्यूज एंकर पलकी शर्मा ने चुनौतीभरे समय में नेतृत्व किस तरह से किया जाये…विषय को बाॅलीवुड अंदाज में प्रस्तुत कर अपने विचार रखे।
डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस के व्हाईस-चेयरमैन रो. संजीव शर्मा ने बताया कि पदम भूषण से सम्मानित डॉ. शिव सरीन ने लीवर को शरीर का मुख्य अंग बताते हुए लीवर से सम्बन्धित रोग और उनके निदान पर ज्ञानवर्धक चर्चा द्धारा रोटेरियन्स को अवगत कराया।
डिस्ट्रिक्ट जनरल सेक्रेटरी रो. आलोक अग्रवाल ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन चैयर पीडीजी बलवन्त सिंह चिराना व आर्बजरवर पीडीजी धिरेन दत्ता की उपस्थिति में व्यवस्थित इलेक्शन हुआ और वर्ष 2027-28 के लिये को रो. दीपक सुखाडिया को डिस्ट्रिक्ट गर्वनर निर्वाचित किया।
कांफ्रेंस सचिव रो. कमल टोंगिया के अनुसार कांफ्रेंस में 20 दिलचस्प मैजिकल लकी ड्रा निकाले गये, जिसमें विजेता को 10 हजार से लेकर 30 हजार रूपये तक के गिफ्ट दिये गये, जो सभी के लिये आर्कषण का केन्द्र रहे। अंत में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. राखी गुप्ता ने पूरी आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया l क्लब अध्यक्ष- देवेश बंसल एवं सचिव कमल सामोदिया ने बताया कि कांफ्रेंस में आये रोटेरियन्स् ने आयोजन की सभी तैयारियों की सराहना व प्रंशसा की और इसे एक सफल आयोजन बताया।