बीजिंग। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (CENC) के अनुसार, गुरुवार सुबह 10:13 बजे (बीजिंग समय) फिलीपींस के मिंडानाओ के पास समुद्री इलाकों में 7.0 तीव्रता का भूकंप आया।
सीईएनसी द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया कि भूकंप 620 किमी की गहराई में आया और इसका केंद्र 6.1 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 123.3 डिग्री पूर्वी देशांतर था।
इंडोनेशिया के पश्चिमी प्रांत बेंगकुलु में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया
इंडोनेशिया के पश्चिमी प्रांत बेंगकुलु में बुधवार रात 5.8 तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन देश के मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि इससे महत्वपूर्ण लहरें नहीं उठीं।
यह भूकंप 22:32 जकार्ता समयानुसार (1532 जीएमटी) पर हुआ, जिसका केंद्र एंग्गानो द्वीप के उत्तर-पश्चिम में 145 किमी की दूरी पर स्थित था, जिसकी गहराई समुद्र तल के नीचे 10 किमी थी।
सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है क्योंकि भूकंप के झटकों से ऊंची लहरें उठने का अनुमान नहीं है। भूकंप के दृष्टिकोण से सक्रिय प्रशांत रिंग ऑफ फायर पर स्थित होने के कारण इंडोनेशिया भूकंप के लिए अतिसंवेदनशील है।
वहीं बुधवार को महाराष्ट्र के हिंगोली में सुबह 07:14 बजे रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी। भूकंप आने के बाद लोग घरों से बाहर निकल गए। इसके अलावा परभणी और नांदेड़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।