April 19, 2025, 5:47 pm
spot_imgspot_img

महाकुंभ 2025 प्रयागराज में सभी सनातन भक्तों की सेवार्थ लगे “सनातन सेवा शिविर “ में सेवायें जारी हैं

जयपुर। सनातन सेवा शिविर में रुद्राभिषेक यज्ञ आदि के धार्मिक अनुष्ठानों के साथ जयपुर के पंडित विष्णु शर्मा का महामंडलेश्वर के रूप में अभिषेक कर महामंडलेश्वर की पदवी से विभूषित कर महामंडलेश्वर स्वामी श्री विष्णूनानंद महाराज की पहचान प्रदान की गई।

इंद्रपीठ के जगतगुरु स्वामी श्री गोपेश्वर चैतन्य जी महाराज परम अध्यक्ष श्री उदय मिश्र पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेंद्र कुमार दाधीच किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी श्री संतोष आनंद जी , दंडी स्वामी श्री अचूदानंद जी महाराज की सानिध्य में विधि विधान से पूजन हो कर महामंडलेश्वर हेतु पंच द्रव्य व पुष्प से अभिषेक किया गया। संत महात्माओं व सनातन भक्तों की उपस्थिति में शंख ध्वनि के साथ महामंडलेश्वर की घोषणा कर महामंडलेश्वर का आसन्न व प्रमाण पत्र प्रदान कर महामंडलेश्वर की पदवी से विभूषित किया।

इस अवसर पर संत भंडारा हुवा सनातन सेवा शिविर में विभिन्न अनुष्ठान के अंतर्गत सार्वभौम सनातन धर्म महासभा की ओर से शिविर में महामंडलेश्वर के अभिषेक का विशेष अनुष्ठान हुवा हो कर संतों का भंडारा हुवा पंडित योगेंद्र कुमार दाधीच की अगुवाई में सनातन सेवा शिविर में धार्मिक अनुष्ठान जारी है ।

शिविर में बड़ी संख्या में श्रदालु पहुंच रहे है

शिविर 12 जनवरी 2025 से 27 फ़रवरी 2025 तक लगेगा व्यवस्था व सुविधा के लिये पूर्व पंजीकरण कराया जाना होगा

सनातन सेवा शिविर में प्रतिदिन रुद्राभिषेक यज्ञ हो रहा हे जिसमे भारतीय संस्कृति एवम् सनातन जागृति महा अभियान के पूजन अनुष्ठान में समर्पित व पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम् महासभा , राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन अध्यक्ष श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ ) महांडलेश्वर स्वामी श्री शंकरानंद महाराज हरपाल गॉड दिनेश शर्मा ओंकारनाथ मिश्रा सुरेश गोतम भानु मिश्रा साध्वी राज शर्मा बीकानेर के मदन गोपाल उपाध्याय सत्यनारायण उपाध्याय मदन लाल सोनगरा मानसी शर्मा जयपुर के रघुवीर पारीक रामेश्वर प्रसाद शर्मा आदि ने पूजन अभिषेक में भाग लिया पूजन अनुष्ठान काशी के वेद विद्यालय के शास्त्री पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ।

प योगेंद्र कुमार दाधीच ने बताया कि सनातन सेवा शिविर में रहने हेतु आवास भोजन सत्संग पांडाल , यज्ञ शाला , कथा पूजन अनुष्ठान आदि की विशेष व्यवस्थाएं की गई हे जो सभी सेवाए प्रवेश होने वाले सभी सनातन धर्मावलंबियों को प्राप्त होगी।

राजस्थान सहित बीकानेर शहर से जाने वाले सनातन भक्तों की सुविधा हेतु पंजीकरण की विशेष व्यवस्था है शिविर स्थल में उपलब्धता अनुसार पंजीकरण किया जा रहा हे जो पहले आओ पहले पाओ की प्राथमिकता अनुसार नियत तिथि अनुसार होगा सुविधा हेतु पंजीकरण करके परिचय पत्र भी जारी किए जा रहे है ताकि दूर दराज स्थान से महाकुंभ में पहुँचने वाले स्त्री पुरुषों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हों। बीकानेर के सनातन भक्त अपना पंजीकरण मोबाइल नंबर 9828996952 के साथ गीता मंदिर श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर व नागणेचीजी मंदिर के सामने पंचमुखा हनुमान मंदिर में बनाये पंजीकरण स्थल पर अपना नाम विवरण सहित पंजीकरण करवा सकेंगे इस संबंध में पुजारी जी व सेवा प्रभारी से संपर्क किया जा सकेगा ।

पंजीकरण के अनुसार नियत तिथि के लिये सभी स्त्री पुरुषों के लिए शिविर में व्यवस्था रहेगी महिलाओं व सामान की विशेष सुरक्षा हेतु शिविर स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा गार्डों की व्यवस्था की गई है शिविर स्थल हेतु परिचय कार्ड के अनुसार ही प्रवेश होने से सुरक्षा व्यवस्था रहेगी ।

पूजन अनुष्ठान के प्रभारी शंकर लाल जोशी ने बताया कि प दाधीच के 42 वे पूजन अनुष्ठान में चातुर्मास पूजन के अनुष्ठान विशेष रहे विभिन्न देवचित्रों की तस्वीरो को दिव्य व विशेष अनुष्ठान में सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित करवा करके नि शुल्क रूप से सभी सनातन भक्तों को पूजन हेतु भेंट किया जाना देश भर का एकमात्र अनुष्ठान रहा है।

इस अनुष्ठान में अभिमंत्रित देव चित्रों की घरों में नित्य प्रतिदिन पूजा करना शास्त्रोक्त विधान अनुसार विशेष है पंडित दाधीच के चातुर्मास पूजन अनुष्ठान सनातन संस्कृति में सभी के लिए अनुकरणीय है अभिमंत्रित देवचित्रों को कुंभ मेले में आने वाले सनातन भक्तों को भी निःशुल्क रूप से वितरित किया जायेगा पूजन अनुष्ठान के आगामी अनुष्ठानों में सभी की सहभागिता का आह्वान किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles