November 22, 2024, 4:17 pm
spot_imgspot_img

हैंडबॉल टूर्नामेंटः महाराजा सवाई भवानी सिंह रही विजेता टीम

जयपुर। सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल जयपुर ने अपना 18वां साहिबज़ादा ज़ोरावर सिंह दो दिवसीय अंतरविद्यालय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया । उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त महानिदेशक कारागार, राजस्थान पुलिस जयपुर, सरदार रूपेंद्र सिंह,विद्यालय प्रबंधन समिति कोषाध्यक्ष सरदार जसवीर सिंह,सरदार बलदेव सिंह जनरल सेक्रेटरी गुरु नानक देव सत्संग सभा एजुकेशन बोर्ड, सरदार मनिन्द्र सिंह बग्गा कोषाध्यक्ष गुरु नानक देव सत्संग सभा एजुकेशन बोर्ड, विशिष्ट अतिथि सब- इंस्पेक्टर राजस्थान पुलिस रविंद्र पाल सिंह का एनसीसी कैडेट द्वारा सशस्त्र सलामी देकर स्वागत किया गया। हैंडबॉल प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से 14 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के द्वितीय दिन के मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्ड से सम्मानित गोपाल सैनी, गुरु वशिष्ठ अवार्ड से सम्मानित भारतीय तीरंदाज कमलेश कुमार शर्मा और विद्यालय प्रबंधन समिति कोषाध्यक्ष माननीय सरदार जसवीर सिंह रहे।


मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि दोनों टीमों के प्रत्येक खिलाड़ियों से रूबरू हुए एवं शुभाशीष देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। तत्पश्चात महाराजा सवाई भवानी सिंह एवं सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल के बीच फाइनल मैच हुआ । जिसमें महाराजा सवाई भवानी सिंह 8-5 स्कोर से विजेता टीम रही। विजेता टीम को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्राचार्य सोनल शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया और प्रतिभागियों की मुक्त कंठ से सराहना की।राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles