जयपुर। ईशा फाउंडेशन की ओर से बुधवार 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर विशेष आयोजन किया जाएगा। सद्गुरू का मुख्य कार्यक्रम कोयम्बटूर में आयोजित किया जाएगा, इसका लाइव प्रसारण जयपुर में भी किया जाएगा।
ईशा फाउंडेशन के स्वयंसेवक सौभाग राठौड़ और दिनेश वैष्णव ने बताया कि सद्गुरू का कार्यक्रम महाशिवरात्रि को शाम 6 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक चलेगा। इस कार्यक्रम का जयपुर में सांगानेरी गेट के पास स्थित अग्रवाल पीजी कॉलेज में लाइव प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सद्गुरू शिवरात्रि को मध्य रात भक्तों को महामंत्र की दीक्षा देंगे।
इस कार्यक्रम के लिए जयपुर में घर-घर जाकर लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है। इस दौरान भगवान शिव की विशेष आराधना, भजन संध्या, ध्यान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुतियां दी जाएगी। भक्तों के लिए प्रसाद की भी व्यवस्था की जाएगी।