जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पृथ्वीराज नगर इस्कॉन टेंपल के पास 9 माह पहले हुई 10 लाख रुपए की लूट के मामले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लूट के बाद से फरार चल रहा था। थानाधिकारी मदन लाल कड़वासरा ने बताया कि 10 लाख रुपए की लूट के मास्टरमाइंड रवि शर्मा उर्फ भानु प्रताप को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी ने अपने 6 साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात की थी। गौरतलब है कि पीड़ित विहान बक्षी अल्टो गाड़ी में 2 बैग में 50 लाख रुपए लेकर जा रहा था। तभी इस्कॉन टेंपल के पास स्थित एक होटल के बाहर बाइक पर सवार आए बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर दी थी। इसके बाद पिस्टल दिखाकर बैग में रखे 10 लाख लूट कर भाग गए। वहीं 40 लाख रुपए से भरा हुआ बैग बच गया था। वहीं इस मामले में एक आरोपी विशाल मीरचंदानी पहले गिरफ्तार हो चुका।
रवि शर्मा ने झोटवाड़ा थाने के हिस्ट्रीशीटर सतेंद्र सिंह के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी। सत्येंद्र समेत अन्य बदमाश अभी फरार चल रहे हैं। गिरफ्तारी के बाद रवि शर्मा ने खुद को राजस्थान सीएम सिक्योरिटी और एसपीजी में तैनात रहे इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा का बेटा बताकर पुलिस को धमकाया। बेटे की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर पिता भी थाने पहुंचे। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।