जयपुर। तुंगा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किन्नर के साथ जानलेवा हमला करने के मामले में मुख्य आरोपित मुस्कान उर्फ चमन किन्नर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपित मुस्कान उर्फ चमन किन्नर ने एरिया के विवाद को लेकर सुपारी देकर वारदात करवाई थी। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि तुंगा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 23 अक्टूबर 2024 को सिमरन बाई किन्नर निवासी तुंगा पर जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपित मुस्कान उर्फ चमन किन्नर निवासी जयसिंह पुरा खोर जयपुर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पूर्व में पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि पीड़ित सिमरन बाई और मुस्कान के बीच बधाई को लेकर एरिया विवाद था। दोनों के बीच फरवरी 2024 में एरिया को लेकर विवाद हो गया। इस पर मुस्कान ने सिमरन के हाथ-पैर तोड़ने की साजिश रची और सुपारी देकर आदमी भेज कर वारदात को अंजाम दिलवाया।