जयपुर। जयपुर शहर के श्याम नगर थाने इलाके में स्थित कटेवा नगर गुर्जर की थड़ी जयपुर निवासी मोतीलाल सैनी के घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट के मामले में पुलिस और सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल शर्मा की मिलीभगत और अलोकतांत्रिक रवैये के विरोध में माली सैनी महासभा राजस्थान प्रदेश की ओर से सोमवार को सोडाला चौराहे पर विरोध-प्रदर्शन करते हुए विधायक गोपाल शर्मा का पुतला भी फूंका गया। इस दौरान माली-सैनी के सैकडों लोगों ने विधायक गोपाल शर्मा के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। माली सैनी महासभा राजस्थान प्रदेश की ओर से दो दिन का अल्टीमेट देते हुए चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने पर आंदोलन प्रदेश स्तर तक ले जाया जाएगा।
माली सैनी महासभा के महामंत्री मुख्यालय सागर मावर ने बताया कि गत दिनों पहले श्याम नगर थाने इलाके में स्थित कटेवा नगर गुर्जर की थड़ी जयपुर निवासी मोतीलाल सैनी के घर में घुसकर जिस प्रकार से माली समाज की महिलाओं के साथ महिला पुलिस कर्मी की अनुपस्थिति में मारपीट और सड़क पर घसीता है। जो कि सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल शर्मा और पुलिस की मिलीभगत से इस निंदनीय घटना को अंजाम दिया गया। इसका पूरा माली समाज समाज के लोगों मे रोष व्याप्त है और एकजुट होकर विरोध करता है।

माली सैनी महासभा की ओर से सोमवार को केवल सांकेतिक रूप से विरोध प्रदर्शन किया है। यदि दो दिन के अंदर सरकार और प्रशासन उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वह इस आंदोलन को प्रदेश स्तर तक लेकर जाएँगे। यह आंदोलन महिला शक्ति को न्याय और उनके हक व अधिकारों को दिलाने,अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करने के रूप में खड़ा होगा।
इस कार्यक्रम में माली सैनी महासभा के उपाध्यक्ष एड. मनोज अजमेरा, बाबू लाल सैनी, भंवर लाल सैनी, विनीत सांखला, महामंत्री सुरेश सैनी, सचिव लाल चंद सैनी, यूथ विंग अध्यक्ष अमित सैनी, यूथ विंग कार्यकारी अध्यक्ष किरोड़ी लाल सैनी सहित अन्य समाजो से आए गणमान्य लोग उपस्थित रहे।