जयपुर। राजधानी जयपुर में रविवार को माली-सैनी महासभा राजस्थान प्रदेश के तत्वावधान में ज़िला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा है। जिसमें जयपुर शहर और ग्रामीण के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत को माली-सैनी महासभा के प्रदेश पदाधिकारियों ने आने का निमंत्रण दिया गया है। वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माली सैनी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष छुट्टन लाल सैनी करेंगे।
कार्यक्रम आयोजक एवं महासभा प्रदेश सचिव लाल चंद सैनी ने बताया कि वह कई वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे है। जिसमें ज़िला स्तर पर प्रतिभावान बच्चों को समाज के बीच आकर सम्मानित किया जाता है और उनका उत्साह वरदन किया जाता है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आईएएस महेश सैनी, आरएएस अशोक सैनी, महासभा के संरक्षक एड. इंदराज सैनी, ज्ञान चंद सैनी, कैलाश राज सैनी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सी.एल. सैनी, श्याम माली, प्रदेश उपाध्यक्ष एड. मनोज अजमेरा, बाबू लाल सैनी, महामंत्री मुख्यालय सागर मावर, प्रदेश यूथ विंग के अध्यक्ष अमित सैनी, कार्यकारी अध्यक्ष किरोड़ी लाल सैनी, महिला विंग अध्यक्ष मंजु सैनी सहित अनेकों सामाजिक सरोकारों से जुड़े गणमान्य उपस्थित रहेंगे।