जयपुर/अजमेर। मधुमेह,उच्च रक्तचाप,धूम्रपान,मोटापा और शारीरिक गतिहीनता बढ़ने के साथ हृदय रोग के जोखिमों में चिंताजनक वृद्धि देखी गई है। वहीं हृदय रोग को देखते हुए बुधवार को मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर के द्वारा अजमेर में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करेगा। अजमेर के बैंक ऑफ़ इंडिया में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में मणिपाल हॉस्पिटल के प्रसिद्ध डॉ. आदिल रोगियों का निदान व परामर्श प्रदान करेंगे।
इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीज़ों को परामर्श प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही उनका ईसीजी, रक्तचाप और शुगर टेस्ट भी कराया जाएगा। डॉ. आदिल मधुमेह, उच्च रक्तचाप, धूम्रपान, मोटापा और शारीरिक गतिहीनता बढ़ने के साथ हृदय रोगियों को भी परामर्श देंगे।
डॉ. आदिल, मणिपाल हॉस्पिटल,जयपुर ने कहा “बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ मिलकर इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर वाइरल एवं मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की एक पहल है। इस शिविर के माध्यम से हम गलत खानपान व अनियमित दिनचर्या के कारण रोगों से पीड़ित रोगियों को सटीक निदान, व्यक्तिगत इलाज एवं परामर्श प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”