जयपुर। मनजोत कौर को आईआईएस यूनिवर्सिटी की ओर से पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। उन्हें यह उपाधि “अक्यूम्युलेशन एंड न्यूरो टॉक्सिसिटी ऑफ़ नैनो पॉलीस्टायरीन प्लास्टिक पार्टिकल्स इन स्विस एल्बिनो माइस” विषय पर शोध के लिए दी गई है। उन्होंने यह शोध कार्य डॉ. अंजू शर्मा और पी.जे. जॉन के निर्देशन में पूरा किया है।
- Advertisement -