जयपुर। राजस्थान राइजिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयपुर दौरे में छात्र नेता और उनके समर्थकों के माध्यम से उपद्रव करने का इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने सोमवार अलसुबह दो दर्जन से अधिक छात्रों को उनके निवास स्थान से डिटेन कर लिया। डिटेन किए हुए छात्र अधिकांश एनएसयूआई के है।
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास जाखड़ के घर के बाहर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। वहीं कुछ छात्र नेताओं को अलग-अलग थानों में डिटेन कर रखा है। जिसके बाद एनएसयूआई ने एक पोस्ट भी जारी की है।
एनएसयूआई ने की पोस्ट जारी
पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए एनएसयूआई ने एक पोस्ट जारी है। ये पोस्टर एनएसयूआई राजस्थान हैंड को की गई है। उसमें लिखा है जब तानाशाह डरता है तो पुलिस को आगे करता है। अल सुबह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयपुर दौरे से पहले ही एनएसयूआई के छात्रों को पुलिस जबरन उनके घरों से उठा लाई है। तानाशाह युवाओं से डरता है।
युवाओं को रोजगार और स्थाई नौकरी की जरूरत है। ना कि काले झंडे दिखाने की । काले झंडे दिखाने वालों को नजरबंद किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के दौरे पर विरोध का दमन नहीं बल्कि रोजगार देने की चर्चा होनी चाहिए। देश के युवाओं की आवाज दबाई नहीं जा सकती है।