जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक विवाहिता ने फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। जहां से मृतका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस मामले में मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जांच अधिकारी एसआई मोहन लाल गुर्जर के बताए अनुसार शंकर नगर ब्रह्मपुरी निवासी मृतका प्रीति कौर (32) पत्नी अर्जुन सिंह अपने कमरे में साड़ी के फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह अर्जुन सिंह अपने काम पर चला गया था।
देर शाम प्रीति ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अर्जुन ने घर पहुंचने पर उसे काफी आवाज लगाई। लेकिन दरवाजा नहीं खुला तो वो दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा तो प्रीति फंदे से झूलती हुई मिली। पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नहीं मिला है।
एसआई मोहन लाल ने बताया कि इस संबंध में मृतका के पिता रामसिंह ने पति समेंत ससुराल वालो पर आए दिन दिन परेशान करने व आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।