जयपुर। मुहाना थाना इलाके में एक विवाहिता को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई जगहों पर दबिश भी दी। लेकिन पुलिस को इस मामले में फिलहाल कोई सफलता नहीं मिली है।
पुलिस ने बताया कि विवाहिता की आरोपी रवि से चार महीने पहले ही मुलाकात हुई थी। आरोपी पीड़िता को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया। होश में आने पर पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने अश्लील वीड़ियों वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में कई सम्भावित ठिकानों पर दबिश भी दी। लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा।