जयपुर। सिंधु वेलफेयर सोसाइटी जयपुर के तत्वावधान में आदर्श नगर के गीता भवन ओर खालसा हैरिटेज कॉम्प्लेक्स में रविवार 23 फरवरी को सिंधी समाज के 25 जोड़ो का सामूहिक विवाह होगा। अध्यक्ष हरगुण दास नेभनानी ने बताया कि दोपहर 12 बजे पल्लव प्रार्थना कि जाएगी। जिसके पश्चात प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज और भगवान झूलेलाल जी आराधना कर नवयुगलों के सुखी जीवन की प्रार्थना की जाएगी।
बारात में जिया बैंड बिखेरगा स्वर लहरियां
महासचिव अशोक टेवानी ने बताया कि दोपहर 1 बजे गीता भवन से बारात रवाना होगी, साईं पुरसनाराम साहिब मंडल के मंडलाध्यक्ष साईं मुकेश साध बारात को रवाना करेंगे। बारात में 25 दूल्हे घोड़ियों पर सवार होकर दुल्हनों को लेने जाएंगे। कार्यक्रम संयोजक तुलसी संगतानी ने बताया कि शहर का प्रमुख जिया बैंड सिंधी संगीत की स्वर लहरियां बिखेरता चलेगा।
होजमालो की धुन पर बाराती नाचेंगे ,शहर के गणमान्य व्यक्ति भी सम्मिलित होंगे ।बारात बीस दुकान होती गीता भवन पर वापस पहुंचेगी ,जहां पर समिति के पदाधिकारी बारात का स्वागत करेंगे।
सिंधी रीति रिवाजों से होंगे फेरे
उपाध्यक्ष लक्ष्मण टेकचंदानी ने बताया कि दिन में एक बजे गीता भवन में महाराज कन्हैया लाल शर्मा और अन्य विद्वान पंडितों के द्वारा सनातन धर्म पद्धति और सिंधी रीति रिवाजों से फेरे करवाए जाएंगे,भगवान भुवन भास्कर और अग्नि देवता की साक्षी में 25 नव युगल गृहस्थ जीवन का आरंभ करेंगे। शाम को साढ़े पांच बजे आशीर्वाद समारोह का आयोजन खालसा हेरिटेज कॉम्प्लेक्स में किया जाएगा, जिसमें अमरापुर की संत मंडली सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित होंगे।
इस अवसर पर एक स्मारिका का विमोचन किया जाएगा जिसमें दूल्हा दुल्हनों का परिचय और शहर के दानदाताओं के नाम प्रकाशित किए जाएंगे, 125 से अधिक उपहार दानदाताओं द्वारा प्रत्येक जोड़े को दिए जाएंगे।जिसमें स्वर्ण मंगल सूत्र,फ्रिज,अलमारी , बर्तन ,कपड़े सहित घरेलू उपयोग की वस्तुएं होंगी।
बड़े फ्लैक्स बोर्ड पर दर्शाई जाएगी उपहार सामग्री
दानदाताओं द्वारा प्राप्त उपहार सामग्री की सूची समारोह स्थल पर एक बड़े फ्लैक्स बोर्ड पर दर्शाई जाएगी ।विवाह की स्मारिका में भी इसका उल्लेख होगा।