December 4, 2024, 2:05 pm
spot_imgspot_img

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने किया एसएमएस मेडिकल कॉलेज का दौरा

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने सोमवार प्रातः सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचकर माइक्रोबायोलॉजी लैब में आगजनी की घटना का निरीक्षण किया। अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शुभ्रा सिंह, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिवप्रसाद नकाते, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजीव बगरहट्टा सहित संबंधित अधिकारीगण उनके साथ मौजूद रहे।

चिकित्सा मंत्री ने दमकल और पुलिस दलों द्वारा आग बुझाने की कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को आग लगने की घटना की जांच के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए समुचित कदम उठाने तथा माइक्रोबायोलॉजी लैब में हुए संसाधनों के नुकसान का शीघ्र आकलन कर समस्त व्यवस्थाएं जल्द से जल्द सुचारू करने के निर्देश दिए। उन्होंने लैब में मरीजों की जांच सेवाओं को यथावत बनाये रखने हेतु वैकल्पिक व्यवस्थाएं शुरू करने पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

चिकित्सा मंत्री के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. भारती मल्होत्रा ने बताया कि लैब के कोल्ड स्टोरेज रूम में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी। अलार्म बजने एवं दमकलों के समय से पहुंचने के कारण आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। इससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। कोल्ड स्टोरेज में रखी विभिन्न जांच किट, सीसीटीवी कैमरा, एसी की आउटर यूनिट आदि आग की चपेट में आए हैं, लेकिन प्राथमिक तौर पर ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया कि दूसरे स्टोरेज में जांच किट्स उपलब्ध हैं। विभाग में ही दूसरी लैब में वैकल्पिक व्यवस्था कर जांच शुरू कर दी गई है और आरयूएचएस में भी जांच की व्यवस्था उपलब्ध है। आग की घटना के कारण जांच एवं ऑपरेशन आदि प्रभावित नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि जांच किट की और खरीद भी जल्द कर ली जाएगी। साथ ही, सिविल रिपेयर के कार्यों को भी शीघ्र पूरा किया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles