जयपुर। राजधानी के मानसरोवर विस्तार इलाके की तरह दादू दयाल नगर, पटेल नगर, केसर चौराहा एवं मुहाना मंडी रोड़ की विकास समितियों एवं अखिल भारतीय पुलक जन चेतना एवं राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच की और से रविवार को प्रातः 9 बजे से भगवान महावीर जयंती, रामनवमी, भारतीय नववर्ष, नवरात्रे और चेटीचंड पावन पर्व के उपलक्ष्य में सर्व समाज के कल्याण को ध्यान में रखकर मेगा बल्ड डोनेशन एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
पुलक मंच संरक्षक अशोक जैन खेड़ली वालों ने बताया कि रक्त दान महादान है। समय पर रक्त ना मिल पाने के कारण हजारों लोगों की जान चली जाती है। इसलिए समाज के लोग समय -समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करके उन्हे जरुरतमंदों के लिए अस्पतालों में उपलब्ध करवाते है।
ताकी रक्त की कमी के चलते किसी कि जान नहीं जाए। वहीं दूसरी ओर सामाजिक कार्यो में नवयुवक और युवतियां भी धर्म आस्था से जुड़ते है और उन्हे यह पता चलता है कि सामाजिक कार्यो में जुड़ने से मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।
यह आयोजन द किड्स कैसल स्कूल, पानी की टंकी के पास, दादूदयाल नगर में रविवार को आयोजित किया जाएगा, जिसमें ईएचसीसी सांगानेर से जुड़े स्पेशलिस्ट डॉक्टरों सानिध्य में विभिन्न जांचे निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रत्येक ब्लड डोनर को प्रोत्साहन के रूप में हेलमेट सहित विभिन्न तरह के पुरस्कार और सर्टिफिकेट वितरित किए जाएंगे।