जयपुर। नेट थियेटर कार्यक्रमों की श्रृंखला में जयपुर के उभरते हुए सितार वादक जहीर खान और इरफान खान ने जब सितार के तारों को झंकृत किया तो राग मधुवंती खिल उठी। नेट थिएटर के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि जयपुर के सुरीले सितार वादक जहीर व इरफान ने जब दो सितार के 20 तारो पर शास्त्रीय राग मधुवंती से अपने कार्यक्रम की शुरूआत की तो सुरो के बादल चांद की रोशनी से चमक उठे । उन्होंने राग मधुवंती में ताल तीनताल में अलाप के बाद विलंबित गत, मध्यगत और दुतगत में बहुत ही सुंदर अलाप तानों के साथ अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया । इसके बाद उन्होंने राग किरवानी बजाकर दर्शकों से दाद पाई l
आपके साथ तबले पर सुप्रसिद्ध तबला नवाज मेहरूम उस्ताद हिदायत खा के शिष्य फारूक हुसैन एवं जियान हुसैन ने तीन ताल में कायदा,रेलें राव चाला और खूबसूरत गानों के साथ संगत करते हुए अपनी उंगलियों का ऐसा जादू बिखेरा कि दर्शक ऐसी सधी हुई संगत से सितार की मीठी तान में खो गये। कैमरे पर मनोज स्वामी, प्रकाश सागर गढवाल, संगीत संयोजन तपेश शर्मा, मंच सज्जा पूनम चौधरी, अंकित शर्मा नोनू एवं जिवितेश शर्मा की रही। कार्यक्रम संयोजक नवल डांगी ।