जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की ओर से विश्व संगीत दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। नव को पहचान व अनुभव को सम्मान के ध्येय के साथ कार्यक्रम में नए व अनुभवी कलाकारों की गायन प्रस्तुति का लुत्फ कला प्रेमी उठा सकेंगे।
21 जून की शाम 6:30 बजे रंगायन सभागार में जूनियर समर कैम्प के प्रतिभागी प्रस्तुति देंगे। सायं सात बजे से श्रीवंत सिंह और संजय सिंह की सुरीली आवाज में नगमे गूंजेंगे। बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक, बोस्टन से संगीत की शिक्षा हासिल करने वाले श्रीवंत सिंह साल 2023 में ग्रैमी अवार्ड के लिए नॉमिनेटेड हो चुके हैं। वे ए.आर. रहमान और श्रेया घोषाल सरीखे कलाकारों के साथ देश-विदेश में प्रस्तुति दे चुके हैं।
शास्त्रीय गायक और संगीत निर्देशक संजय सिंह विश्वस्तरीय कार्यक्रमों में अपनी आवाज का जादू दिखा चुके हैं। कई एल्बम में अपनी आवाज दे चुके संजय सिंह हर शैली यथा बॉलीवुड, ग़ज़ल, सूफ़ी गीत, भजन और पॉप सॉन्ग गाने में माहिर हैं।
22 जून का दिन संत कबीर से जुड़ी प्रस्तुतियों के नाम रहेगा। दी आर्टशाला नेटवर्क के क्यूरेशन में होने वाले कबीर अनहद कार्यक्रम में सुबह से शाम तक विभिन्न रचनात्मक आयोजन होंगे। सुबह सात से साढे आठ बजे शिल्पग्राम में महेशाराम मेघवाल व समूह के कलाकार कबीर गायन की प्रस्तुति देंगे। दोपहर तीन से पांच बजे तक कृष्णायन में ‘कबीर साहित्य और उसकी प्रासंगिकता’ विषय पर संवाद प्रवाह होगा।
लोकेश कुमार सिंह ‘साहिल’ मॉडरेशन करेंगे जबकि सोम प्रकाश शर्मा, जगदीश मोहन रावत, डॉ. सुशीला शील वक्ता रहेंगी। इसके बाद काव्य गोष्ठी का आयोजन होगा जिसमें आशुतोष तिवारी, एहजाज उल हक, याचना फंसल, ऋषि दीक्षित, इब्राहिम जीशान, मिरा दिव्या सिसोदिया आदि कवि हिस्सा लेंगे। शाम सात से साढे आठ बजे रंगायन में राजमल मालवीय और ग्रुप के कलाकार कबीर वाणी पेश करेंगे।