जयपुर। घुमंतु जनाधिकार समिति ने उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी से मिलकर विमुक्त, घुमंतु, अद्र्ध घुमंतु समाज और आरक्षण से वंचित अन्य जातियों मुख्य धारा से जोड़ कर सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की मांग की है। समिति के जयपुर प्रांत सदस्य राकेश बिडावत, रामधन, गोपाल गुजराती, फौजा सिंह, राजस्थान संयोजक रामकिशोर योगी सहित अन्य उपस्थित रहे। समिति के प्रतिनिधि मंडल ने 10 दिसम्बर को आयोजित मानवाधिकार दिवस कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र भी दिया।
- Advertisement -