जयपुर। करणी विहार थाना पुलिस टीम ने क्रिकेट एकेडमी की फ्रेंचाइजी देने का झांसा देकर लाखों रूपये की ठगी मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि करणी विहार थाना पुलिस ने मिहिर को नोएडा से पकड़ कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है।
जांच अधिकारी एसआई रामपाल ने बताया कि क्रिकेट एकेडमी की फ्रेंचाइजी देने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी मामले में आरोपित मिहिर दिवाकर (41) निवासी नोएडा (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया है। आरोपित मिहिर दिवाकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बिजनेस पार्टनर रह चुका है। 15 अगस्त 2021 को महेंद्र सिंह धोनी ने मिहिर दिवाकर और सौम्या दास की कंपनी अरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड से कॉन्टैक्ट खत्म कर लिया था।
पुलिस जांच में सामने आया है कि 4 मार्च 2023 को करणी विहार थाने में गंगा सागर स्कीम सिरसी रोड के रहने वाले जयदेव रोज ने मामला दर्ज करवाया था कि अरका स्पोर्टस मेनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मिहिर दिवाकर,उसकी पत्नी सौम्या दास, कंपनी के अधिकारी रोहित जग्गी और अजय बोहरा ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के नाम से एकेडमी के लिए फ्रेंचाइजी देने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर 12 लाख रुपए हड़प लिए है। आरोपियों ने ना तो एकेडमी खुलवाई, ना रुपए वापस लौटाए। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी मिहिर दिवाकर को नोएडा से दबिश देकर पकड़ा है।