जयपुर। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में टीम के द्वारा सांगानेर में विभिन्न जगह दूध महोत्सव के आयोजन कर तकरीबन 50,000 लोगों को दूध पिलाकर नव वर्ष मनाया जाएगा । मुख्य कार्यक्रम सांगानेर कस्बे में सिटी बस स्टैंड व रामपुरा रोड कल्याणपुरा पर वीर तेजाजी मंदिर पर रखा जाएगा।
जहां दूध पिलाने के साथ लोगों से दारू छोड़कर दूध पीकर नववर्ष मनाने का आग्रह भी किया जाएगा। दूध महोत्सव की शुरुआत पुष्पेंद्र भारद्वाज ने राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रहने के दौरान की थी। तब तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिरकत कर इस पहल को काफी सराहा था। उस समय जयपुर कलेक्टर सुधांशु पंत , पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल सहित विभिन्न मंत्री गण व एम एल ए विश्वविद्यालय के द्वार पर पधारे थे तब से वो लगातार प्रत्येक वर्ष सांगानेर में विभिन्न जगह दूध महोत्सव आयोजित करते हैं।
पुष्पेंद्र भारद्वाज की इस सामाजिक पहल को लोगों ने साकार किया और आज प्रत्येक वर्ष राजस्थान भर में लगभग 2000 से ज्यादा जगह लोग दूध महोत्सव का आयोजन करते हैं व सांगानेर में भी प्रत्येक वर्ष विभिन्न जगह दूध महोत्सव का आयोजन कर हजारों लोगों को गरमा गरम दूध पिलाया जाता है।
पुष्पेंद्र भारद्वाज ने बताया कि हमारी इस पहल का मकसद लोगों से आग्रह कर दारू से दूर कर दूध से उनके नववर्ष की शुरुआत करना है इसलिए प्रत्येक वर्ष विभिन्न जगह दूध महोत्सव का आयोजन होता हैं इस बार सांगानेर में कमलेश गुर्जर , मोती लाल शर्मा , मनोज मीणा , सचिन मीणा , मुकेश बागड़ी ,हितेश शर्मा व कल्याणपुरा में पार्षद शंकर बाजडोलिया की टीम के द्वारा दूध महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।