जयपुर। एमएनआईटी चौराहे पर शनिवार अलसुबह एक तेज रफ्तार दूध टैंकर ने पिकअप को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पिकअप पलट गई। इससे सड़क पर गाजर ही गाजर फैल गई। पिकअप गाजर लेकर मुहाना मंडी जा रही थी, इसी दौरान यह हादसा हो गया।
पुलिस के अनुसार अलसुबह करीब 3.50 बजे एमएनआईटी चौराहे पर एक तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने पिकअप को टक्कर मार दी। टक्कर से पिकअप पलट गई। इससे पिकअप में भरी गाजर सड़क पर फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने क्रेन की मदद से पिकअप को सीधा किया। पिकअप ने दोनों वाहनों को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया है।
फेरो कवर टूटने से बजरी से ट्रक पलटा, चालक चोटिल
चौधरी पेट्रोल पम्प सांगानेर में शनिवार सुबह एक बजरी से ट्रक नाली का फेरो कवर टूटने से पलट गया। हादसे में ट्रक चालक चोटिल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा कर थाने पर खड़ा करवा दिया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू करवाया। हादसा सुबह करीब 8.45 बजे हुआ।