जयपुर। मुहाना थाना इलाके में स्थित होटल हयात में शादी समारोह के दौरान डेढ़ करोड़ की चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया है। जिससे गिरोह के अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कांवड़ यात्रा में निकल गए थे।
ऐसे आए पकड़ में
होटल हयात में डेढ़ करोड़ की चोरी की खबर राजगढ़ (मध्य प्रदेश )थाना पुलिस ने दैनिक भास्कर ऐप पर पढ़ी । जिसके वारदात को अंजाम देने के तरीके को देखते हुए पुलिस कड़िया गैंग पर अपना शक जाहिर करते हुए कड़िया गांव में छापेमारी की। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वारदात का पर्दाफाश हो गया।
वारदात को अंजाम देने के बाद ट्रेन से पहुंचे राजगढ़
मध्यप्रदेश की गैंग ने मुहाना इलाके में होटल हयात में डेढ़ करोड़ की चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद ट्रेन से राजगढ़ के कड़िया गांव चले गए। जहां पर चोरी की ज्वेलरी को ठिकाने लगाया और किसी को शक ना हो इसके लिए कांवड यात्रा पर निकल गए।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किया चिन्हित
वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर राजगढ़ थाना पुलिस ने सभी शातिर बदमाशों को चिन्हित करते हुए एक नाबालिग को दबोच लिया और चोरी के गहने बरामद कर लिए। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि वारदात को अंजाम देने वाला एक अन्य आरोपी फिलहाल फरार है।
राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा के बताए अनुसार मुहाना इलाके में स्थित होटल हयात में डेढ़ करोड़ की चोरी की खबर दैनिक भास्कर ऐप पर पढ़ी । फुटेज के आधार पर बदमाशों का कनेक्शन मध्यप्रदेश की कड़िया गैंग से मिला। जिसके बाद पुलिस टीम कड़िया राजगढ़ पहुंची और एक नाबालिग को दबोच लिया।
एक लाख कैश बरामद
पुलिस ने नाबालिग के घर से चोरी के गहनों का बैग बरामद कर लिया। इसी के साथ बैग में रखे एक लाख रुपए गायब मिले। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बैग को गांव में छिपाकर कांवड़ यात्रा पर निकल गए । जहां से नाबालिग के लौटने पर उसे दबोच लिया।
गांव वालो ने किया पुलिस का विरोध
चोरी के मामले में नाबालिग को पकड़ते ही गांव वाले पुलिस वाले के विरोध में खड़े हो गए और नाबालिग को छुड़वाने का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिस आपसी समझाईश के बाद नाबालिग को थाने ले लाई।
ये था मामला
मुहाना इलाके में स्थित होटल हयात में 8 अगस्त केा डेस्टिनेशन वेडिंग थी । जिसमें हैदराबाद तेलंगाना के साइबराबाद के बिजनेसमैन नरेश कुमार गुप्ता 61 के बेटे साईरमना 24 की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। रात करीब साढे़ 11 बजे मंडप के पास नाबालिग मौका पाकर सफेद कलर का बैग चोरी कर फरार हो गया। जिसमें डेढ करोड़ के गहने और एक लाख रुपया कैश रखा हुआ था।