जयपुर। प्रताप नगर इलाके में बाइक सवार दो बदमाश एक स्कूटी सवार महिला के गले से सोने की चेन तोड़कर ले गए। इस अप्रत्याशित घटना से महिला ने स्कूटी पर संतुलन खो दिया और वह गिर गई। इससे वह घायल हो गई। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार पीड़िता रानू खण्डेलवाल अरिहन्त दीपक कालोनी श्योपुर की रहने वाली हैं।
रानू सुबह डॉक्टर को दिखाकर करीब 12.10 बजे घर लौट रही थी। जैसे ही वह अजय मार्ग, काली माता मन्दिर से पहले डिलाइट फार्मेसी के सामने पहुंची। पीछे से एक मोटर साईकिल पर सवार दो लड़के आए। उसके गले से चौन तोड़कर ले गए। झपट्टा मारने से एक्टिवा का संतुलन खराब हो गया। रानू नीचे गिर गई। इससे उसके पांव में चोट लग गई। पीड़िता की सोने की चौन लगभग 1 तोले की थी। चौन तोड़ने वाले पल्सर पर थे। उनका हुलिया और गाड़ी का नंबर नहीं देख पाई।
युवती का मोबाइल छीन ले गया बाइक सवार
मालवीय नगर थाना इलाके में बाइक सवार एक बदमाश राह चलती युवती के हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गया। पुलिस के अनुसार मालवीय नगर निवासी रेणु व्यास ने मामला दर्ज करवाया कि वह घर से पास में दूध लेने जा रही थी। एक स्कूल के सामने पीछे से बाइक सवार एक बदमाश आया और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर आईफोन छीनकर ले गया।
बदमाश ने हेलमेट पहना हुआ था। उसने बाइक सवार का पीछा भी किया, लेकिन वह तेज गति से बाइक चलाकर गलियों में ओझल हो गया। इस मामले में पुलिस घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी खंगाल रही है।