जयपुर। अशोक नगर थाना में सेंट्रल पार्क से मोर्निग वॉक कर घर लौट रही एक बुजुर्ग महिला की बदमाशों ने चेन तोड़ ले गए। एकाएक हुई घटना से बुजुर्ग महिला घबरा गई। घटना के बाद पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर इलाके में नाकाबंदी भी करवाई,लेकिन बाइक सवार बदमाशों को कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल रतिराम ने बताया कि पुष्पा कुमारी (60) पत्नी किरणपाल सिंह निवासी रमेश मार्ग सी-स्कीम सुबह सेन्ट्रल पार्क से घूमने गई हुई थी। घर पर लौटने के दौरान युधिष्टर मार्ग पर पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके साथ चेन तोड़ने की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
घटना के बाद महिला बहुत घबरा गई और बाइक सवार बदमाशों का पीछा भी किया,लेकिन बाइक सवार तेज रफ्तार से बाइक लेकर फरार हो गए। इसके बाद पीडिता घर पहुंची और परिजनों को इस बारे में बताया। इस पर पीडिता को लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर रही है।