जयपुर। ज्योति नगर थाना इलाके में स्थित एसएमएस स्टेडियम से चोर कीमती लाइट्स पार कर ले गए। ये लाइट्स प्रो कबड्डी लीग के मैचों के लिए लगाई जानी थी। चोर स्टेडियम में रखे बॉक्स को खोलकर लाइट्स ले गए। इस सम्बंध में पीड़ित ने थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया गया है। जांच अधिकारी पुलिस हेड कांस्टेबल गंगाराम ने बताया कि बनारस उत्तर प्रदेश निवासी साइट इंचार्ज शिव प्रकाश पांडे ने मामला दर्ज करवाया कि उनकी कंपनी एसएसएल मीडिया टैक्नोलॉजी एण्ड सॉल्यूशन को एसएमएस स्टेडियम में आयोजित प्रो कबड्डी के मैचों के लिए लाइट्स लगाने का टेंडर मिला था। लाइट्स लगाने के लिए स्टेडियम में लाकर सामान रख दिया। लगाने के लिए जब संभाली तो वह नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर एसएमएस स्टेडियम और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है।
- Advertisement -