जयपुर। श्याम नगर इलाके में दो कारों में सवार होकर आए एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने दो युवकों को अपहरण कर लिया। एक युवक ने चलती गाडी से कूद कर अपनी जान बचाई तो दूसरे को बदमाश ले गए। इस पर गाडी से कूदे युवक ने देर रात कंट्रोल रूम को सूचना दी। इस पर पुलिस ने शहरभर में नाकाबंदी करवाई। नाकाबंदी देखकर बदमाश अपहरण किए गए युवक को गोपालपुरा में छोड़कर भाग निकले।
जांच अधिकारी एएसआई राजकुमार ने बताया कि रात करीब सवा बजे गतसिंहपुरा में दो कारों में सवार होकर आए 10-12 बदमाशों ने नितेश तोमर और शिव बैरवा को अगवा कर लिया। शिव बैरवा ने चलती कार से छलांग लगा दी और भाग कर एक मकान में जा छिपा। बदमाश नितेश तोमर को अगवा कर ले गए। शिव ने रात को पुलिस को घटना की जानकारी दी। रात को कड़ी नाकाबंदी करवाई गई तो बदमाश नाकाबंदी देखकर नितेश को गोपालपुरा में छोड़कर भाग गए। इस पर नितेश अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
जांच में यह भी सामने आई है कि दोनों युवकों ने अपहरण में शामिल लोगों के परिजनों को किसी मामले को लेकर धमकी दी थी। इसके बाद दोनों युवकों को अपहरण करना सामने आया है। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही पूरे घटनाक्रम का पता चल पाएगा।