जयपुर। आचार्य अनेकांत सागर महाराज, गणिनी प्रमुख आर्यिका रत्न सुपार्श्वमती माताजी और गणिनी आर्यिका रत्न गौरवमती माताजी की मंगल प्रेरणा और आशीर्वाद से नवनिर्मित मानसरोवर न्यू सांगानेर रोड़ स्थित इंजीनियर्स कॉलोनी एम ब्लॉक के शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर जो अभी हाल ही में नवनिर्मित हुआ है कि नवीन वेदी का दो दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव 15 और 16 जनवरी को प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी पं. धर्मचंद शास्त्री और ब्र. जिनेश भैया (चीकू) के निर्देशन में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन के पोस्टर का विमोचन सोमवार को विधायक कैलाश वर्मा द्वारा किया गया, इस दौरान महोत्सव अध्यक्ष अनिल बोहरा, महामंत्री गिरीश जैन, सीए मनीष छाबड़ा, सपन जैन सहित विभिन्न समाज बंधु उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ अध्यक्ष और महोत्सव प्रचार संयोजक अभिषेक जैन बिट्टू ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 जनवरी को महोत्सव का शुभारंभ होगा जिसमें ध्वजारोहण, वेदी शुद्धि संस्कार, इंद्र प्रतिष्ठा, मंडल एवं कलश स्थापना, इंद्र और इंद्राणी शुद्धि संस्कार मंत्रोच्चारण के साथ कर पांडुशिला पर भगवान शांतिनाथ को विराजमान कर कल्षाभिषेक और शांतिधारा की जाएगी और विधान पूजन प्रारंभ किया जाएगा और दूसरे दिन 16 जनवरी को प्रातः कल्षाभिषेक, शांतिधारा के साथ महोत्सव प्रारंभ होगा, इसके बाद पूजन होगा, वेदी प्रतिष्ठा संस्कार होगे और यज्ञ किया जाएगा, जिसके पश्चात नवीन वेदी पर भगवान शांतिनाथ स्वामी को विराजमान कर कल्षाभिषेक और शांतिधारा के साथ आयोजन सम्पन्न होगा।