September 8, 2024, 5:34 am
spot_imgspot_img

MNIT जयपुर के पूर्व छात्रों ने पचास लाख रूपयों के निवेश से 3डी प्रोटोटाइप डवलपिंग सेंटर ‘मेकरस्पेस‘ को किया बूटस्ट्रैप

जयपुर। एमएनआईटी जयपुर के पूर्व छात्र प्रत्युष सोनी और आकाश बंसल की ओर स्थापित स्टार्टअप फ्रैक्सस 3डी ने जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में एक अत्याधुनिक क्रिएटिव लैब ‘मेकरस्पेस‘ के लॉन्च की घोषणा की है। यह क्रिएटिव लैब रचनाकारों, कलाकारों, इन्वेन्टर्स, इंजीनियरों, आर्किटेक्टस्, प्रतिभाओं केे रचनात्मक एवं नवाचारों को पोषित एवं सशक्त करने के अनुसार डिजाइन की गई है और कल्पनात्मक विचारों को वास्तविकता में बदलने के लिए उपकरण और स्थान प्रदान करती है।

इस नये केन्द्र के विकास पर पचास लाख रुपयों के निवेश करने वाले सह-संस्थापक प्रत्युष सोनी और आकाश बंसल ने अपने छात्र जीवन के संघर्षों को साझा किया। जिसके फलस्वरूप उन्हें अनुभवात्मक शिक्षा और एक ऐसी क्रिएटिव लैब की स्थापना करने की आवश्यकता महसूस हुई। जहां विद्याार्थी एवं पेशेवर व्यक्ति समानरूप से अपने रचनात्मक अवधारणाओं को धरातल पर ला सके।

‘मेकरस्पेस‘ में बेहतरीन संसाधन उपलब्ध हैं, जिसमें 35 से अधिक तकनीकी गुणवत्ता वाले 3डी प्रिंटर, उद्योग-मानक वाले 20 से अधिक मशीनरी एवं उपकरण, सीएनसी मशीन, 3डी ऑब्जेक्ट स्कैनर के अतिरिक्त टूल रूम, क्रिएटिव टेक लैब, कंप्यूटर सिम्युलेशन, सीएडी और पेंट लैब शामिल हैं। यह क्रिएटिव लैब एक ऐसा अद्वितीय मंच प्रदान करती है जहां विभिन्न उद्योगों के आवश्यकतानुसार प्रोटोटाइप बना सकते हैं और वास्तुकला एवं डिजाइन के उद्देश्यों के लिए छोटे मॉडल विकसित कर सकते हैं।

विश्व-प्रसिद्ध आर्किटेक्ट, डॉ. अनूप बरतारिया ने देश में नवाचार और व्यावहारिक शिक्षा को बढ़ावा देने में इस तरह की पहल के महत्व पर जोर देते हुए जयपुर केंद्र का उद्घाटन किया। डॉ. अनूप बरतारिया ने कहा, “मेकरस्पेस एक सराहनीय पहल है जो शिक्षा एवं नवाचार के उभरते परिदृश्य के साथ पूरी तरह से मेल खाती है। यह सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक अनुप्रयोग के मध्य एक महत्वपूर्ण पुल प्रदान करता है, रचनाकारों को उनके दृष्टिकोण को जीवंत बनाने के लिए डायनेमिक स्थान प्रदान करता है। मैं इस लॉन्चिंग का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

जयपुर केंद्र के सफल लॉन्च के साथ ही सह-संस्थापक प्रत्यूष सोनी और आकाश बंसल अब भविष्य के लिए महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित कर रहे हैं। उनका लक्ष्य 2030 तक देश भर में लगभग 50 मेकरस्पेस केंद्र स्थापित करना है, जिससे इस अभिनव लर्निंग मॉडल को देश भर में इच्छुक रचनाकारों के लिए सुलभ बनाया जा सके।

फ्रैक्सस 3डी के सह-संस्थापक प्रत्यूष सोनी ने कहा कि, “मेकरस्पेस विद्यार्थी जीवन के रूप में हमारी साझा यात्रा और अनुभवों की परिणति है। हम विचारों को मूर्त रूप में बदलने की चुनौतियों को समझते हैं। यह केन्द्र सिर्फ एक क्रिएटिव लैब नहीं है, बल्कि यह रचनात्मकता और नवाचारत्मकता के लिए स्वर्ग के समान है। हमारा मानना है कि इस पहल का सम्पूर्ण भारत में विस्तार करके, हम अनगिनत व्यक्तियों को उनकी रचनात्मक क्षमता को उजागर करने और विभिन्न उद्योगों में सार्थक योगदान देने के लिए सशक्त बना सकते हैं।‘‘

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles