जयपुर। लाल कोठी थाना इलाके में स्थित सेंट्रल जेल ( केंद्रीय कारागार ) में जेल में सर्च अभियान के दौरान बैरक में एक कैदी के पास मोबाइल मिलने मामला मामला सामने आया है। मोबाइल मिलने पर जेल अधीक्षक के आदेश पर थाने में आरोपी कैदी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। वहीं कैदी से पूछताछ की जा रही है कि वह मोबाइल का कब से इस्तेमाल कर रहा था। जेल में उसे मोबाइल किसने उपलब्ध कराया है।
जयपुर सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश मोहन शर्मा ने बताया कि जयपुर जेल का चार्ज दो दिन पहले ही लिया था। जेलों में संदिग्ध वस्तु नहीं हो। इसको लेकर बैरकों में सर्च कराया गया। सर्च के दौरान कैदी सराफत पुत्र सलीम खान के पास मोबाइल मिला। सराफत ने जेल के फर्श की खुदाई करके मोबाइल जमीन में छिपा रखा था। मोबाइल के साथ में एक चार्जर और एक नुकीली लोहे की पत्ती भी मिली है। इस पर प्रहरी की ओर से लालकोठी थाने में कैदी सराफत के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।
जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल प्रहलाद सिंह केंद्रीय कारागृह जयपुर के प्रहरी योगेश कुमार की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है। मामला दर्ज कर कैदी से मिले मोबाइल से किन-किन को फोन किया गया है,इसके बारे में पता लगाया जा रहा है।