जयपुर। आदर्श नगर थाना पुलिस ने राहगीर बुजुर्ग व्यक्ति से जबरदस्ती नकद रुपए,दस्तावेज व मोबाइल फोन छीनने की वारदात का खुलासा करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नकदी रुपए व आईडी कार्ड बरामद किया है। पुलिस आरोपी से अन्य वारदातों को लेकर गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस आरोपी से अन्य लूट की वारदात खुलने की संभावना जता रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेंद्र सागर ने बताया कि 13 सितंबर को परिवादी शकूर खां अमृतपुरी घाटगेट निवासी ने मामला दर्ज कराया था कि वो 12 सितंबर को भांकरोटा से 32 नंबर बस में बैठकर गुरुद्वारा मोड उतरा था। करीब सवा 8 बजे सुनसान जगह पर उसे दो लड़कों ने पकड़ लिया। पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपियों ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी ओर जेब से साढ़े चार हजार रुपए और आधार कार्ड व मोबाइल फोन छीन लिया।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर मुखबिर व तकनिकी सहायता के आधार पर आरोपी हसीन खान (34) मतदाता नगर, ट्रासपोर्ट नगर निवासी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फोन,आधार कार्ड सहित नकदी बरामद कर ली।
वही अपहरण का वांछित बदमाश गिरफ्तार
आदर्श नगर थाना पुलिस ने अपहरण के मामले में वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि 11 सितंबर को आरोपी आदिल (24) चार दरवाजा ,घाटगेट निवासी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर युवक का अपहरण किया था। जिसके बाद पुलिस ने वारदात में शामिल चार अन्य बदमाशों सहित एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया था। आदिल वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था।