जयपुर। जवाहर सर्किल इलाके में बाइकर्स गैंग खुलेआम घूम रही है। बदमाशों ने आधा घंटे दरमियान ही दो वारदातों को अंजाम दे डाला। पुलिस के अनुसार चूरू निवासी यश ढाका ने मामला दर्ज करवाया कि वह डब्ल्यूटीपी के पास आया था। 19 जनवरी को शाम को पीछे से एक बाइक सवार बदमाश आया और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गया। उसने बदमाश को पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन वह तेज गति से बाइक चलाते हुए गलियों में ओझल हो गया। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।
दूसरी घटना में भरतपुर निवासी विकास ने मामला दर्ज करवाया कि वह गौरव टावर आई थी। खरीददारी के बाद वह सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान शाम करीब सवा 6 बजे एक बाइक सवार बदमाश आया और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गया। इस पर पीडिता थाने पहुंची और अपनी शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।