जयपुर। आदर्श नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल स्नैचिंग की वारदात करने वाले एक शातिर बदमाश को पकडा है और उसके पास से एक लाख रुपये कीमत का चुराया गया मोबाइल फोन सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित ने एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि आदर्श नगर थाना पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग की वारदात करने वाले सैफ अली उर्फ मोटा निवासी रामगंज हाल खोह नागोरियान जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित पास से एक लाख रुपये कीमत का चुराया गया मोबाइल फोन सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।