जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल स्नैचिंग और दुपहिया वाहन चुराने वाले गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा है। जिसमें में एक बाल अपचारी भी है। पुलिस आरोपियों के पास से चोरी की बाइक,एक लैपटॉप सहित स्नेचिंग के दौरान छीने गए आठ मोबाइल फोन बरामद किए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल स्नैचिंग और दुपहिया वाहन चुराने वाले गिरोह के शातिर बदमाश आसू उर्फ रवि गुर्जर निवासी सांगानेर जयपुर और नवीन उर्फ लुक्का निवासी उच्चैन जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया गया है।
साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की बाइक,एक लैपटॉप सहित स्नेचिंग के दौरान छीने गए आठ मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है।