जयपुर। बस में सफर के दौरान किसी ने युवक का मोबाइल पार कर लिया। इसके बाद उसके खाते से एक लाख रुपए निकाल लिए गए। मामले को लेकर पीडित ने गांधी नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार अनुकम्पा रेजीडेंसी शांती नगर दुर्गापुरा निवासी चंद्र शेखर लोढ़ा ने मामला दर्ज करवाया कि वह दुर्गापुरा से बस में बैठकर नारायण सिंह सर्किल गया था। वहां पर उतरने पर जब उसने मोबाइल संभाला तो वह नहीं मिला। इस पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। जांच के दौरान सामने आया कि बदमाशों ने उसके खाते से ऑनलाइन एक लाख रुपए का ट्रांसजेक्शन कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सूने मकान में लाखों की चोरी
शिवदासपुरा थाना इलाके में चोर मकान सूना पाकर लाखों रुपए के जेवरात व नगदी ले गए। पुलिस के अनुसार महल योजना निवासी शुभम पारासर ने मामला दर्ज करवाया कि वह परिवार के साथ बाहर गया था पीछे से चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और मकान से 5 लाख रुपए के जेवरात, एक लाख रुपए की नगदी, एसी के कॉपर पाइप, ढाई लाख रुपए के वायर सहित अन्य सामान ले गए। घटना का पता पीडित को वापस लौटने पर लगा। इस पर पीडित ने पुलिस की शरण ली। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है। चोर पीड़ित के घर से तीन सोने की अंगूठी, एक सोने की ईयररिंग, चांदी का ब्रेसलेट, चांदी का कडा, एक लाख रुपए की नगदी सहित अन्य सामान ले गए। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।