जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में एक युवक ने ऑनलाइन कम्पनी से मोबाइल मंगवाया था। इसके लिए ऑनलाइन पैमेंट भी कर दिया था लेकिन जब उसने अपना बॉक्स खोलकर देखा तो उसमें डमी मोबाइल निकला। इस पर कम्पनी को शिकायत दी तो उसने इससे इंकार कर दिया। इस पर पीडित ने पुलिस की शरण ली।
पुलिस के अनुसार कृष्णापुरी कॉलोनी सीकर रोड निवासी राजेश कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि उसने एक कम्पनी से ऑनलाइन मोबाइल मंगवाया था इसके लिए उसने ऑनलाइन की पूरा पैमेंट भी कर दिया था। डिलीवरी के बाद जब उसने बॉक्स खोलकर देखा तो उसमें डमी मोबाइल मिला। घटना 25 जनवरी की बताई जा रही है। कम्पनी ने उसे मोबाइल देने से इंकार कर दिया तो पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लिफ्ट देकर युवक से लूटी नगदी-मोबाइल
कानोता थाना इलाके में लिफ्ट देकर एक युवक से नकदी व मोबाइल लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार मोहनपुरा वाटिका निवासी अजय शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने रिश्तेदार के यहां किसी प्रोग्राम में गया था वापस लौटने के दौरान वह रिंग रोड रेलवे लाइन के पास रुका था इसी दौरान एक कार आकर रुकी।
उसने उसे बैठने को कहा। बैठते ही आरोपियों ने डरा धमका कर उससे नगदी और मोबाइल छीन लिया और उसे कार से उतारकर भाग निकले। घटना 19 अप्रेल की है। इस पर पीडित थाने पहुंचा और आपबीती बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।