जयपुर। मोहर्रम चांद की 9 तारीख कत्ल की रात ताजियों को को इमामबाड़ों से बाहर लाकर जियारत के लिए आम आदमी के लिए रखा गया । अकीदतमंद लोगों ने ताजीयो पर जाकर फातिया खवानी की । जगह-जगह पर शरबत की छबील लगाकर लोगों को पिलाया । त्रिपोलिया बाजार जनानी ड्यूटी पर राज परिवार के सोने चांदी के ताजिए पर महिलाओ ने मेहंदी और सेहरे चढ़ाये ।
सभी ताजीयो को अपने-अपने मुकाम से निकलकर गस्त के लिए बड़ी चौपड़ पर लाया गया विभिन्न अखाड़े के लोग ढोल ताशे बजाकर मातमी दूनो के बीच ताजिए निकाले । ताजिए वापस अपने अपने मुकाम पर आते हैं । ताजीयो को 10 वे दिन योम ए आसुरा पर कर्बला ताजियो को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।