जयपुर। आमेर महल में बुधवार को देसी-विदेशी पर्यटक उस समय घबरा गए जब बड़ी संख्या में बंदर उनके आसपास धमाचौकड़ी मचाने लगे। शीश महल में बंदर आने से पर्यटकों के साथ आए बच्चे जोर जोर से चिल्लाने लगे। आमेर महल में सौ से अधिक सुरक्षा कर्मियों के होते हुए भी बंदरों की धमा चौकड़ी से पर्यटक हैरान नजर आए।
आमेर महल के चौक में चौपहिया वाहन और अन्य स्थानों पर मोटर साइकिल खड़े होने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पर्यटक गाइड से पूछ रहे हैं कि ये गाडिय़ां किसकी है। लेकिन गाइड इसका सही जवाब देते नहीं दिख रहे। पड़ताल में पता चला कि यह सब मोटर साइकिल यहां नियुक्त होमगार्ड और प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की है।
रोजाना जलेबी चौक परिसर में ये मोटर साइकिल खड़ी रहती है। इससे महल की छवि खराब हो रही है। आर्कियोलॉजी के नियमानुसार यहां एंबुलेंस के अलावा कोई भी गाड़ी खड़ी नहीं हो सकती। क्योंकि यह वल्र्ड हेरिटेज साइट में आता है। सूत्रों के अनुसार आमेर महल अधीक्षक की गाड़ी भी जलेबी चौक परिसर में खड़ी रहती है।