March 14, 2025, 4:11 pm
spot_imgspot_img

महिला दिवस पर मिली सुरक्षा की सौगात: एक दिन में 25 हजार से ज्यादा लोगों ने किया राजकोप सिटीजन एप डाउनलोड

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्धता को मूर्त रूप देने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजस्थान पुलिस द्वारा प्रदेशभर की आधी आबादी से ‘राजकोप सिटीजन मोबाइल एप’ डाउनलोड करने की अपील का व्यापक असर देखा गया। आज दिनभर महिला दिवस के आयोजनों में इस मोबाइल एप की चर्चा होती रही और प्रदेशभर में 25 हजार से ज्यादा व्यक्तियों ने इस ऐप को डाउनलोड भी किया।

वरिष्ठ अधिकारियों की अपील का दिखा असर

पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू, महानिदेशक साइबर क्राइम, एससीआरबी एवं तकनीकी सेवाएं हेमंत प्रियदर्शी, साइबर क्राइम व एससीआरबी के महानिरीक्षक शरत कविराज सहित प्रदेशभर के पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं को आपातकालीन एवं गैर आपातकालीन परिस्थितियों में चौबीस घंटे सुनिश्चित पुलिस सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा 14 दिसम्बर 2024 को राजकोप सिटीजन एप पर शुरू किए गए “मदद चाहिए द्वारा त्वरित सहायता देने की विशेषता की जानकारी देते हुए डाउनलोड करवाने को प्रेरित किया गया। जिसका व्यापक असर देखा गया।

उदयपुर शहर के श्रमजीवी विधि महाविद्यालय में महिला दिवस के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण मदद काशी फाउंडेशन की संस्थापक सरोज पटेल ने बतौर वक्ता महिला अधिकारों और वर्तमान दौर में उनकी सुरक्षा से जुड़ी चुनोतियों पर जानकारी दी। उन्होंने राजस्थान पुलिस द्वारा तैयार किए गए राजकोप सिटीजन एप के बारे में भी बताया और इसे डाउनलोड करने की अपील की।

सरोज ने बताया कि राजस्थान पुलिस के राजकोप सिटीजन ऐप में जोड़ा गया ‘नीड हेल्प’ फीचर महिलाओं के लिए वरदान साबित हुआ है। यह फीचर आपातकालीन एवं गैर आपातकालीन परिस्थितियों में पीड़ित महिलाओं को बिना समय गवाएं चंद मिनटों में सहायता उपलब्ध कराता है। इस मौके पर बड़ी संख्या में न सिर्फ महिला विद्यार्थियो अपितु शिक्षिकाओं ने राजकॉप सिटीजन एप को डाऊनलोड किया और सरकार द्वारा मुहैया करवाई गई सुरक्षा की सौगात प्राप्त की।

राजकॉप सिटीजन एप की दी जानकारी

उदयपुर के रेडिसन ब्लू पैलेस होटल में महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाड़ा अंजना सुखवाल ने राजस्थान पुलिस द्वारा तैयार किए गए राजकॉप सिटिजन एप और इसमें नीड हेल्प फीचर के माध्यम से महिलाओं को आपातकालीन स्थितियों में दी जाने वाली पुलिस सहायता के बारे में जानकारी दी और इसे डाउनलोड करने का आग्रह किया। इसी तरह जोधपुर, अजमेर, जयपुर, बांसवाड़ा आदि शहरों में महिला दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में राजकॉप सिटीजन एप के बारे में जागरूकता फैलाई गई और प्रेरित कर बड़ी संख्या में एप डाऊनलोड करवाया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles