जयपुर। घर बैठे लाखों रुपए कमाओ, टास्क पूरा करों और भर लो झोली अपनी। इस नाम से लोगों के सोशल मीडिया ऐप पर ठग मैसेज भेजकर उन्हें ठगी का शिकार बना रहे है। सदर थाना इलाके में भी एक युवक को टास्क पूरा करने पर मोटी कमाई का लालच देकर ठगों ने उससे सात लाख रुपए से ज्यादा की राशि ठग ली।
पुलिस के अनुसार हसनपुरा निवासी शाहिद सुलेह अली ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। इसमें घर बैठे मोटी राशि कमाने का लालच दिया। इस पर उसने उनके लिंक पर क्लिक कर उनका ग्रुप ज्वाइन कर लिया। इसके बाद उसे रोजाना कई टास्क दिए गए।
टास्क पूरा करते करते उसने आरोपियों के खाते में 7 लाख 29 हजार 643 रुपए गवा दिए। अब आरोपी उससे और रुपए मांग रहे है। इससे परेशान होकर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।