जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने दो वाहन चोरों को पकड़कर उनसे सात बाइक और एक स्कूटी बरामद की है। दोनों आरोपियों ने शहर में करीब दो दर्जन से ज्यादा वारदातें करना कबूल किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन चोर विनोद लांबा (42) निवासी चिड़ावा जिला झुंझुनू हाल करधनी और जगमोहन मीणा (36) निवासी दौसा हाल मानसरोवर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से आठ चोरी के दुपहिया वाहन सहित मास्टर चाबी बरामद की।
उन्होंने पूछताछ में दो दर्जन से अधिक वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूला है। गिरफ्तार आरोपित जगमोहन मीणा दौसा का हिस्ट्रीशीटर है। वहीं आरोपित विनोद लांबा 7-8 महीने पहले ही जेल से बाहर आना सामने आया। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।