जयपुर। नगर निगम ग्रेटर ने राइजिंग राजस्थान के मध्यनजर एतिहासिक पहल करते हुये मंगलवार को दक्षिण एशिया क्लीन एनर्जी फोरम की ओर से आयोजित हुये कार्यक्रम में नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर द्वारा एमओयू हस्ताक्षर किया गया। यह एमओयू नगर निगम ग्रेटर और आईसीएलईआई यूएसए और आईसीएलईआई दक्षिण एशिया की ओर से आयोजित हुये कार्यक्रम में नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर द्वारा एमओयू हस्ताक्षर किया गया।
यह एमओयू नगर निगम ग्रेटर और 1- सतत ऊर्जा संक्रमण 2- ऊर्जा दक्षता 3- अपशिष्ट जल उपचार/जल उपचार 4- ठोस अपशिष्ट प्रबंधन 5- वायु प्रदूषण में कमी विषयों पर कार्य किया जायेगा। यह नगर निगम ग्रेटर के लिये एक बड़ा अवसर है। जिसके तहत यूएस के प्रातों के साथ एमओयू किया गया है जिससे दोनों देशों के स्वायत्त निकाय एक दूसरे के तकनीक, नवाचार और प्रशासन के लिये एकजुट होकर कार्य करेंगे।
यह एमओयू दोनों देशों के बीच एक एतिहासिक पहल होगी जिससे शहरीकरण में आ रही चुनौतियों का सामना करने व वैदेशिक आधुनिक तकनीकी का प्रयोग कर शहर के आधुनिकिरण के साथ तीव्र व सुव्यवस्थित विकास के रास्ते खुलेंगे और साथ ही सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा दिया जायेगा एवं व्यवस्थाओं में सुधार करने के प्रयास होगे तथा आम नागरिकों के जीवन को भी सुगम बनाया जा सकेगा।
महापौर ने इस अवसर पर यू.एस.-दक्षिण एशिया मेयरल मंच सतत शहरों पर विषय पर अपने विचार रखते हुए विदेशी प्रतिनिधियों को नगर निगम ग्रेटर द्वारा किये जा रहे नवाचारों की जानकारी दी साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किये गये कार्यो की भी जानकारी दी इसके साथ ही नगर निगम ग्रेटर द्वारा आगामी दिनों में आयोजित होने वाले जयपुर समारोह में आने का भी न्यौता दिया।
कार्यक्रम में 15 से भी अधिक देशों के प्रतिनिधि अब्बू धाबी, कोलम्बस, सिटी ऑफ फैयरमाउन्ट, श्रीलंका, राजकोट,बाल्टीमोर शहर, कोलापुर, पटना,आईसीएलईआई दक्षिण एशिया की एकज्यूकेटिव डायरेक्टर इमानी कुमार,आईसीएलईआई यू.एस.ए. की पूर्व एकज्यूकेटिव डायरेक्टर एंजी मोरे सहित अन्य विदेश से आये प्रतिनिधियों ने भाग लिया।