जयपुर। श्याम नगर थाना इलाके में मंगलवार को दोपहर को कार सवार तीन बदमाशों ने घर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की तबाडतोड चार गोली मारकर हत्या कर दी गई। गंभीर हालत में गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोगामेड़ी के साथ घटना के दौरान मौजूद गार्ड अजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
गार्ड की ओर से की गई फायरिंग में एक बदमाश की भी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गोलियां सुखवीर सिंह गोगामेड़ी के सिर और सीने में मारी गई हैं। इससे काफी खून बह गया और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नाई गैंग से जुड़े रोहित गोदारा ने ली है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। साथ ही एफएसएल टीम की मदद से फायरिंग वाली जगह से सबूत जुटाए गए हैं। पुलिस को मौके से चार खाली कारतूस भी मिले है। बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की और ताबड़तोड़ 15 से ज्यादा राउंड फायर किए।
साथ ही पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की सारी करतूत कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित किया गया है। साथ ही वारदात के बाद पुलिस की ओर से जयपुर शहर में कड़ी नाकाबंदी करवाई गई है। पुलिस की टीमे आरोपियों की तलाश के लिए दौड़ भाग कर रही है। लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमलावर स्कॉर्पियो से आए थे। लेकिन बाद में एक राहगीर की स्कूटी छीनकर फरार हो गए।
सुखदेव सिंह के समर्थकों का कहना है उनको काफी समय से यूपी समेत अन्य इलाकों से धमकियां मिली थी। साथ ही पाकिस्तान से भी उनको धमकी मिली थी। लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। जिसका नतीजा यह रहा है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर फायरिंग कर हत्या कर दी गई। इधर सुखदेव सिंह की हत्या की सूचना कुछ ही देर में पूरे राजस्थान में फैल गई और हड़कंप मच गया। गोगामेड़ी के संगठन राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं में उबाल आ गया। इसके बाद देखते ही देखते मेट्रो मॉस अस्पताल में भारी भीड़ लग गई।
करणी सेना के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश फैला
हालात को देखते हुए पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। हालात को काबू में करने के लिए जयपुर कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारी और भारी पुलिस जाब्ता मौके पर और अस्पताल पहुंचा। इधर वारदात के बाद राजपूत समाज और करणी सेना के कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त आक्रोश फैल गया। अस्पताल में जुटे उनके समर्थक रो पड़े। इसके बाद हजारों की संख्या में समर्थकों ने सडक जाम कर दिया और हत्यारों की गिरफतारी की मांग को लेकर वहीं बैठ गए। साथ ही आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया गया। विभिन्न सगठनों के अधिकारी और कार्यकर्ता सडक पर बैठ कर आरोपितों को गिरफतारी की मांग की।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ ने बताया कि श्याम नगर जनपथ पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का घर है। मंगलवार दोपहर करीब डेढ बजे उनके घर तीन बदमाश पहुंचे। पहले तो वह सोफा पर बैठकर गोगामेड़ी से बात करने लगे। करीब दस मिनट बाद ही वे उठे और गोलियां चालानी शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान गोगामेड़ी के गार्ड ने बचाने की कोशिश की। बदमाशों ने उस पर भी फायरिंग कर दी। जाते-जाते एक बदमाश ने गोगामेड़ी के सिर में गोली मारी।
गार्ड की ओर से की गई फायरिंग में एक बदमाश नवीन के गोली लग गई और उसकी भी मौत हो गई। फायरिंग के बाद एक बदमाश भागते हुए एक गली से निकला और एक कार को रोककर लूटने का प्रयास किया। उसने ड्राइवर को पिस्तौल दिखाई तो चालक कार को भगा ले गया। इस दौरान पीछे से आ रहे स्कूटी सवार अमित को बदमाश ने निशाना बनाया। स्कूटी सवार को गोली मारकर घायल कर दिया और स्कूटी लेकर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
जयपुर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी घर में तीन बदमाश घुसे थे। जहां करीब दस मिनट तक गोगामेड़ी से बातचीत करने के बाद हमलावरों ने गोगामेड़ी पर गोलीयां चला दी। गोगामेड़ी के साथ उनके सुरक्षाकर्मी को भी गोली लगी तो वहीं क्रॉस फायरिंग में एक हमलावर मारा गया। गोगामेड़ी पर गोली चलाने वाले मुलताई शाहपुरा निवासी एक बदमाश नवीन सिंह शक्तावत था, जिसकी भी मौत हो गई है। नवीन जयपुर में कपड़े का व्यापारी करता था। पुलिस के पास सभी आरोपियों और घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज है। पुलिस ने ए श्रेणी की नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। मौके से भागने वाले दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सीसीटीवी में कैद हुआ वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
वहीं इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो युवा गोगामेड़ी में घर में बैठकर बात कर रहे थे। इस दौरान दो अन्य लोग भी गोगामेड़ी के साथ थे। अचानक दोनों युवकों ने पिस्टल निकाल ली और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे। गोगामेड़ी ही नहीं कमरे में मौजूद दो अन्य लोगों को गोली मारी गई। इसमें एक व्यक्ति ने गोली लगने के बाद भी हमलावर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन एक बदमाश ने उस पर फिर से गोली चला दी।
प्रदेश में बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी करणी सेना
घटना के बाद करणी सेना के राष्ट्रीय संयोजक अजीत सिंह मामडोली ने कहा कि इसमें किसी बड़े गिरोह एवं लोगों का हाथ हो सकता हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले के आरोपियों को शीघ्र नहीं पकड़ा गया तो करणी सेना प्रदेश में बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी।
हत्या करने वाले हत्यारों ने पहले पी थी शराब
जानकारी के अनुसार गोगामेड़ी के घर के बाहर खड़ी बदमाशों की स्कॉर्पियो में पुलिस को एक बैग,शराब की बोतल और खाली ग्लास मिले हैं। पुलिस ने सबूत जुटाने के लिए स्कॉर्पियो को लॉक कर खड़ा कर दिया है। स्कॉर्पियो जयपुर के झालाना आरटीओ ऑफिस से रजिस्टर्ड है। गाड़ी मालिक प्रदीप बताया जा रहा है। पुलिस गाड़ी मालिक के बारे में जानकारी जुटा रही है।
पांच हजार रुपए में किराए पर ली थी स्कॉर्पियो
पुलिस की शुरुआती जांच में आया है कि नवीन ने मालवीय नगर में किराए पर गाड़ी देने वाले इमरान से पांच हजार रुपए किराए पर स्कॉर्पियो ली थी। वैशाली नगर स्थित नर्सरी सर्किल के पास महज कुछ देर के लिए स्कॉर्पियो बंद हुई थी। इसके बाद दोबारा वहां से रवाना होकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर के बाहर रुकी थी। यह सब पुलिस को स्कॉर्पियो में लगे जीपीएस सिस्टम से पता चला।
लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी
इधर घटना के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से बने फेसबुक पेज पर हत्या की जिम्मेदारी ली गई है। पोस्ट में लिखा है कि राम राम सभी भाइयों को मैं रोहित गोदारा कपूरीसर, गोल्डी बरार। भाइयों आज यह जो सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या हुई है। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हम लेते हैं। यह हत्या हमने करवाई है। भाइयों मैं आपको बताना चाहता हूं कि ये हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग करता था।
उनको मजबूत करने का काम करता था। रही बात दुश्मनों की तो वह अपने घर की चौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखें। जल्दी उनसे भी मुलाकात होगी। गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का गुर्गा है। इस पर पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। गोदारा 2022 में फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवाकर दुबई भाग गया था। रोहित गोदारा राजस्थान के बीकानेर के लूणकरण का निवासी है। उस कर 32 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। उसने 2010 से अपराध की दुनिया में प्रवेश किया था। अब तक राजस्थान में कारोबारियों से 5 करोड़ से लेकर 17 करोड़ तक की रंगदारी मांग चुका है। उस पर राजस्थान के सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या का आरोप है। सिद्दू मुसेवाला हत्याकांड में भी उसका नाम आया था। रोहित गोदारा, लारेंस विश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के लिए काम करता है। इंटरपोल ने रोहित गोदारा पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है।
राज्यपाल ने डीजीपी से फोन पर बात कर ली तथ्यात्मक जानकारी
राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजधानी जयपुर में दिन दहाड़े गोली मारकर की गयी हत्या की घटना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए इस संबंध में अपराधियों के खिलाफ कड़ी और प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। मिश्र ने घटना के बारे में जानकारी मिलते ही डीजीपी से फोन पर तथ्यात्मक जानकारी ली और प्रदेश में कानून एवं शांति व्यवस्था को सभी स्तरों पर सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराधी कोई भी हो, उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने आम जन की सुरक्षा और शांति के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा प्रभावी एवं कारगर कदम उठाने के लिए भी विशेष रूप से निर्देश दिए हैं।
पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने दिए सतर्कता बरतने के निर्देश
जयपुर शहर में सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या को लेकर पुलिस महानिदेशक स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं। हत्यारों को पकड़ने के लिए कड़ी नाकाबंदी की गई और डीजीपी ने त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। साथ ही प्रदेश भर में पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है और संबंधित जिलों में विशेष सतर्कता के साथ ही सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए है।
गजेंद्र सिंह शेखावत ने जताया शोक
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या के समाचार से स्तब्ध हूं। इस संदर्भ में पुलिस कमिश्नर से जानकारी ली है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी के लिए कहा है। सामाजिक जनों को शांति और धैर्य रखना होगा। भाजपा सरकार के शपथ लेते ही राज्य को अपराधमुक्त करना हमारी अग्रणी प्राथमिकताओं में है। गोगामेड़ी की आत्मा को प्रभु शांति प्रदान करें। परिजनों और समर्थकों- शुभचिंतकों को संबल प्राप्त हो।
गौरतलब है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी लंबे समय से राष्ट्रीय करणी सेना से जुड़े थे। उन्होंने करणी सेना संगठन में विवाद के बाद राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नाम से अलग संगठन बना लिया था। गोगामेड़ी उसके अध्यक्ष थे। साल 2017 में फिल्म पद्मावत की जयगढ़ में शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना के लोगों ने तोड़फोड़ की थी। गोगामेड़ी फिल्म पद्मावत और गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर केस के बाद राजस्थान में हुए प्रदर्शन से चर्चा में आए थे।