जयपुर। नानकशाही नववर्ष 556, 1 चेत मंगलवार 14 मार्च को प्रारंभ होता है। नववर्ष के आगमन में सुखमनी सेवा सोसायटी बनी पार्क के पाठ ग्रुप ‘अपणी मेहर कर’ के सदस्यों ने मिलकर 1 लाख 20 हजार ‘ मूलमंत्र जाप’ तथा 108 ‘आसा दी वार’ के पाठ किए।
गुरबाणी में चेत माह से नववर्ष की आरम्भता बताई गई है, जो कि 14 मार्च से आरम्भ होता है। नानकशाही कैलेंडर का संदर्भ युग 1469 सीई के अनुरूप है जो गुरू नानक देव जी का जन्म है। नववर्ष के तहत सुखमनी सेवा सोसायटी बनी पार्क के सदस्यों ने सुखमनी साहिब पाठ व शब्द कीर्तन किए। सभी के सुखद भविष्य व विश्व शांति की अरदास की।