जयपुर। आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर के सत्संग भवन में 7 से 9 जून तक नानी बाई रो मायरो कथा का आयोजन किया जाएगा। गोविंद देवजी मंदिर के प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि शाम चार से सात बजे तक व्यासपीठ से प्रिया किशोरी कथा श्रवण कराएंगी। इस मौके पर भगवान की झांकी भी सजाई जाएगी। कथा में त्रिवेणी धाम सत्संग मंडल, सिद्धि विनायक सत्संग मंडल, सुमंगला सत्संग मंडल सहित सभी भक्तगण व्यवस्था संभालेंगे।
गोविंद देवजी मंदिर में ठाकुर ने की जल विहार
जयपुर। ज्येष्ठ अमावस्या पर गोविंद देवजी मंदिर में ठाकुर राधा –कृष्ण कर जल अभिषेक कर उन्हे काले रंग की नवीन पोशाक धारण करवाई गई। जिसके पश्चात दोपहर में मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुर राधा-कृष्ण को जल विहार कराया गया। ठाकुर जी और राधा रानी को जल की शीतल फुहारों से ठंडक प्रदान कराई गई। शाम को मंदिर प्रांगण में फूल बंगला झांकी का आयोजन किया गया। जिसे देखने के लिए मंदिर प्रांगण में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे ।
सुहागिन महिलाओं ने की वट वृक्ष पूजा
वहीं ज्येष्ठ अमावस्या व शनि जयंती पर सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु के लिए वट सावित्री व्रत रखा । सुहागिन महिलाओं ने मंदिर में वट वृक्ष पूजन किया ,इसी के साथ वट वृक्ष पर मोली और कच्चा सूत लपेटकर उसकी परिक्रमा की, और वट सावित्री की कथा सुनी। जिसके पश्चात वट वृक्ष के पत्तों के आभूषण बनाकर धारण किए। कई जगहों पर वट वृक्ष नहीं मिलने पर सुहागिन महिलाओं ने गमलों में लगे वट वृक्ष का पूजन किया।
प्राचीन श्री श्याम मंदिर में अमावस्या कीर्तन का हुआ आयोजन
रामगंज के कांवटियों का खुर्रा स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर में महंत पं. लोकेश मिश्रा के सानिध्य में अमावस्या कीर्तन हुआ। श्याम प्रभु की अखंड ज्योत प्रज्जवलित कर भजनों से रिझाया। अमावस्या पर गोशालाओं में गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाया गया। पितरों के निमित्त हवन और तर्पण किया गया। हरिओम जन सेवा समिति की ओर से विभिन्न बस्तियों में दूध का वितरण किया गया।
म्हारे घरा पधारो श्याम प्रेमी परिवार की ओर से अग्रवाल फार्म सेक्टर 113 के श्याम भक्तों ने गाय माता के लिए चारा, रोटी, गुड़ एकत्र किया। यह सामग्री निवाई स्थित प्रकाश दास जी महाराज की गौशाला में गायों के लिए भिजवाई।