जयपुर। खाटू श्याम बाबा के लक्खी मेले के लिए लोग अपनी श्रद्धा और भावना के अनुसार जो कुछ बन पड़ रहा है वह कर रहे हैं। कोई पदयात्रियों के लिए भंडारे लगा रहा है तो कई – कई लोग भंडारों में निशुल्क सेवाएं दे रहे हैं। इसी कड़ी में कलाकार भी बाबा के भक्तों के लिए नए भजन रिलीज कर रहे हैं। नारायणा आर्ट्स के बैनर तले आशुतोष भट्ट द्वारा लिखे, संगीतबद्ध किए और गाए हुए श्याम भजन मैंने सुना है तू सुनता तो है को विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया।
खाटू श्याम जी में चल रहे लक्खी मेले को ध्यान में रखकर यह भजन तैयार किया गया है। भजन गायक आशुतोष भट्ट ने बताया कि उन्होंने इस भजन के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया है कि लोग दूर दूर से मन में आस लेकर खाटू आते हैं। बाबा श्याम सभी भक्तों की जरूर सुनते हैं। भजन पर सैकड़ों व्यूज आ चुके हैं। गौरतलब है कि त्रिवेणीधाम के संत नारायण दास जी महाराज की प्रेरणा से आशुतोष भट्ट द्वारा बनाए गए नारायणा आर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म पर पूर्व में भी कई भजन जारी किए जा चुके हैं।