जयपुर। वूमेन पावर सोसायटी जयपुर राजस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका अरोड़ा, प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के निर्देशन में प्रदेश संयोजक संतोष कुमार, महासचिव योगिता मीरवाल, प्रदेश सह संयोजक डाक्टर नेहा गोयल, डॉक्टर ललिता वर्मा अध्यक्ष सुरेश कुमार मीणा की अनुसंशा से मुख्य अतिथि यशस्वी डॉक्टर शिखा मील बराला, विधायक चौमू , राखी गौतम प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी राजस्थान, संजय यादव एम डी हैप्पी होम्स , “प्रियंका नंदवाना संगठन महासचिव प्रदेश महिला कांग्रेस, शशांक बंसल प्रॉप टीम फाउंडर दामिनी टिक्की वाला मिलेनियम कार्गो लॉजिस्टिक एल.एल.पी, बसंत जैन एम डी सरस्वती प्रिंटिंग इंडस्ट्रीज , राजेंद्र यादव महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान एवं अन्य विशिष्ठ अतिथि विद्या स्वामी मेहंदी आर्टिस्ट एवं राष्ट्रीय पर्यावरण प्रेमी, संगीता गर्ग सदस्य बाल संरक्षण आयोग राज .ऐशली आशीष मिस एशिया इंटरनेशनल , वूमेन पॉवर सोसायटी यूथ आइकॉन विशिष्ट अतिथि गणों की उपस्थिति द्वारा इस गौरवमयी सम्मान समारोह में मानवता रुपी महायज्ञ में समाज की महान विभूतियों नारी शक्तियों का विभिन्न क्षेत्र में विशेष अनुभव, समाज हित में महिलाओं, बच्चों की शिक्षा , संरक्षण , अधिकार के क्षेत्र में आवाज़ बनकर संस्था, ऑर्गेनाइजेशन,इंस्टीट्यूशन किसी भी क्षेत्र में कार्य शैली रही है , समाजसेवी रहे हैं , की अग्रिम पंक्ति में वूमेन पावर सोसायटी आपको मानव जीवन की उत्कृष्टता का पुरस्कार ” नारी शक्ति वंदन सम्मान ” देकर सम्मानित करने का संकल्प लेती है। विश्व संरचना कृति नारी शक्ति को वंदन सम्मान समारोह में 101 नारी शक्तियों को सम्मान देना उचित समझ कर घर परिवार समाज क्षेत्र राज्य देश में नारी शक्ति की शिक्षा,संरक्षण, अधिकार सर्वोपरि है , की भावना को ध्यान में रखते हुए नारी शक्ति वंदन सम्मान में (महिला एवं बाल विकास)को समर्पित संस्था वूमेन पावर सोसायटी राजस्थान के सम्मान समारोह के कार्यक्रम में मुख्य सम्मान का हिस्सा बनकर अपनी मानव जीवन की उत्कृष्टता को देखते हुए उपस्तिथि दर्ज करवाई। वूमेन पावर सोसायटी राजस्थान के आपकी गौरवमई उपस्थिति का स्वागत अभिनंदन करती है।
- Advertisement -