जयपुर। जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा देश का प्रकृति परीक्षण अभियान में आमजन का बड़ी संख्या में प्रकृति परीक्षण किया जा रहा है। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सकों द्वारा सोमवार को देश का प्रकृति प्रशिक्षण अभियान के अंतर्गत आम जन के साथ युवाओं का बड़ी संख्या में प्रकृति परीक्षण किया गया। अभियान के अंतर्गत चिकित्सकों द्वारा राज्य सरकार के विभागों एवं पुलिस विभागों में अधिकारियों के साथ शैक्षणिक संस्थानों में बड़ी संख्या में युवाओं का प्रकृति परीक्षण किया गया।
जयपुर के राजस्थान विश्वविद्यालय, राजस्थान कॉलेज एवं अन्य सरकारी एवं निजी संस्थानों में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का प्रकृति परीक्षण किया गया। इस अवसर पर चिकित्सकों ने युवाओं को प्रकृति परीक्षण के महत्व की जानकारी देते हुए बताया हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमारे शरीर की प्रकृति को जानना हम सभी के लिये बहुत जरूरी है। 25 दिसंबर तक अभियान के अंतर्गत सरकारी एवं निजी कार्यालय, संस्थानों में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सकों द्वारा उनका प्रकृति परीक्षण करने के साथ उनके स्वास्थ्य से संबंधित सलाह भी दी जा रही है।